सब की पहुँच में

उबन्टु दर्शन के मूल में ये सोच है कि कंप्यूटिंग सब के लिए है. उन्नत अभिगम्यता उपकरणों तथा भाषा, रंग-सज्जा और पाठ-आकार बदलने के विकल्पों के साथ, उबन्टु कंप्यूटिंग आसान बनाता है - चाहे आप कोई भी हों, और कहीं भी हों.